रांची । प्रदेश मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक चेयरमैन बंधु तिर्की की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि हम चाहते हैं कि चुनाव में हमारे घोषणा पत्र और सहयोगी दलों के घोषणा पत्र में एकरूपता हो। इसके लिए सहयोगी दलों से घोषणा पत्र पर चर्चा की जाएगी ताकि हम समान मुद्दों को लेकर जनता के पास जाएं। कांग्रेस के घोषणा पत्र में झारखंडी भावना को समावेश करने का प्रयास किया गया है। यहां के विरासत,सभ्यता, संस्कृति,जल-जंगल,जमीन हमारे घोषणा पत्र का मूल आधार है।
झारखंड में दशकों से रहने वाले लोगों के विकास के लिए रास्ते तय करने की प्राथमिकता घोषणा पत्र में की गई है हमने सभी समुदाय,भाषा भाषाई को ध्यान में रखकर झारखंड की समृद्धि के लिए घोषणा पत्र तैयार किया है।
बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने गुरुवार को बताया कि बैठक में पूरे प्रदेश की आम जनता,सिविल सोसाइटी,समाज के प्रबुद्ध वर्ग, युवा,छात्र संगठन के लोगों से चौपाल लगाकर किये गए परामर्श के अनुसार तैयार मेनिफेस्टो के प्रारूप के प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। आम जनता का निहितार्थ तैयार मेनिफेस्टो पर गहन चर्चा के पश्चात कुछ अन्य प्रमुख मुद्दों को शामिल करने का निर्णय लिया गया। पूरे प्रदेश से आए सुझावों के आधार पर इस बार का मेनिफेस्टो “सर्वजन हिताय”को सामने रखकर तैयार किया गया है और मुद्दों को समयबद्ध पूरा करने पर बल देने की कोशिश की गई है।मेनिफेस्टो पर शीर्ष नेतृत्व से चर्चा कर अंतिम रूप देने के बाद तिथि तय कर घोषणा पत्र जारी किया जाएगा।