कोडरमा। विश्व आदिवासी दिवस पर झारखण्ड आदिवासी महोत्सव के तहत स्थानीय बागीटांड़ स्टेडियम में तीरंदाजी और एथलीट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उदघाटन उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए पढाई के साथ साथ खेलकूद भी जरूरी है, उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ बेहतर खेल का प्रदर्शन करने की अपील की, प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को उपायुक्त के द्वारा मेडल के साथ नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।
इसमे प्रथम आये प्रतिभागियों को स्वर्ण पदक के साथ 5 हजार नगद पुरस्कार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को रजत पदक के साथ नगद 3 हजार और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को कांस्य पदक के साथ नगद 2 हजार की राशि पुरस्कार स्वरूप दिया गया।
मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी नीली सरोज कुजूर, विशाल सिंह, सोनू कुमार, अमित राय, आदर्श कुमार, श्रेया कुमारी, धीरेंद्र सिंह, शिवम राज, टिंकू कुमार विश्वकर्मा आदि मौजूद थे।