WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
देवघर: देवघर जिले के देवीपुर थाना स्थित पैसापुर गांव में सोमवार रात हथियार बंद डकैतों ने एक कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर डाका डाला। आठ से दस की संख्या में आये डकैतों ने सबसे पहले घर में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को क्षतिग्रस्त किया। साथ ही गृह स्वामी बालेश्वर मंडल के बेटे के साथ मारपीट की।इसके बाद डकैतों ने परिवार वालों को बंधक बनाया घर पर रखे सारे गहने और 10-12 लाख नकद लूटकर भाग निकले।
ग्रामीण जब उन डकैतों का पीछा करने लगे तो उन्होंने धारदार हथियार फेंककर हमला किया। साथ ही ताबड़तोड़ फायरिंग भी की। सूचना मिलने पर देवीपुर थाना प्रभारी धनजंय सिंह और सदर एसडीपीओ दल बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जांच में जुट गए हैं।