पूर्वी चंपारण।जिला पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे एक अपराधी को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया है।
इसकी जानकारी देते अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पहाड़पुर थाना क्षेत्र के एकडेरवा पईन के समीप कुछ अपराधी हथियार के साथ इकट्ठा होकर किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में है। सूचना के साथ ही एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर गठित टीम ने उक्त स्थल की घेराबंदी कर किये छापेमारी के दौरान एक अपराधी को हथियार समेत दबोच लिया गया। जबकि कुछ अन्य अपराधी भागने में सफल रहे। जिनके विरूद्ध छापेमारी की जा रही है।
गिरफ्तार अपराधी हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठलोहियार गांव निवासी भूमिलाल का बेटे रूपेश कुमार है।जिसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।तलाशी के दौरान इसके पास से दो देसी कट्टा, एयरगन पिस्टल-01, 315 का खोखा 01, 315 बोर के जिंदा-03 गोली, मोबाइल- 02, एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है।छापेमारी टीम में अरेराज डीएसपी रंजन कुमार,अरेराज सर्किल इंस्पेक्टर के.के गुप्ता,पहाड़पुर थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार व पहाड़पुर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।