ग्रॉस आइलेट: आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 35वें मैच में 16 जून की सुबह (भारतीय समयानुसार) ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। सेंट लूसिया के डैरेन सेमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया।
स्कॉटलैंड के ब्रैंडन मैकमुलेन ने खेली तूफानी पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 180 रन का स्कोर खड़ा किया। स्कॉटलैंड की ओर से ब्रैंडन मैकमुलेन और कप्तान रिची बैरिंगटन में शानदार बल्लेबाजी की। ब्रैंडन मैकमुलेन ने 2 चौके और 6 छक्के की मदद से 34 गेंद में 60 रन बनाए।
रिची बैरिंगटन ने 1 चौके और 2 छक्के की मदद से 31 गेंद में नाबाद 42 रन की पारी खेली। स्कॉटलैंड के ओपनर जॉर्ज मुनसे ने भी डेढ़ सौ के स्ट्राइक रेट (23 गेंद, 35 रन) से रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल सबसे सफल गेंदबाज रहे। ग्लेन मैक्सवेल ने चार ओवर में 44 रन देखकर 2 विकेट लिए। ग्लेन मैक्सवेल के अलावा एडम जम्पा, एश्टन एगर और नाथन एलिस ने भी एक-एक विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने 60 रन पर गंवा दिए थे 3 विकेट
ऑस्ट्रेलिया ने 181 रन का पीछा करते हुए डेविड वार्नर का विकेट जल्दी गंवा दिया। उसने पावरप्ले के अंतिम ओवर में मिचेल मार्श का विकेट भी खो दिया। एक समय ऑस्ट्रेलिया में महज 60 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, इसके बाद ट्रेविस हेड और मार्कस स्टोइनिस ने शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया।
हेड और स्टोइनिस ने की 80 रन की साझेदारी
दोनों ने चौथे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की। ट्रेविस हेड 49 गेंद पर 68 रन बनाकर आउट हुए। ट्रेविस हेड ने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 4 छक्के लगाए। मार्कस स्टोइिस ने 9 चौके और दो छक्के की मदद से 29 गेंद में 59 रन की पारी खेली। मार्कस स्टोइनिस प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
टिम डेविड ने भी दिखाए तेज हाथ
मार्कस स्टोइनिस के अलावा टिम डेविड 14 गेंद में 24 रन बनाकर नाबाद रहे। टिम डेविड ने 3 चौके और एक छक्का लगाया। मैथ्यू वेड 5 गेंद में 4 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। ग्लेन मैक्सवेल ने 8 गेंद में 11 रन बनाए। स्कॉटलैंड की ओर से मार्क वाट और साफयान शरीफ ने 2-2 विकेट लिए।
स्कॉटलैंड ने अपनी लड़ाई बहादुरी से लड़ी। हार के बावजूद क्रिकेट जगत उनके इस शानदार प्रयास को महीनों तक याद रखेगा। यह एक बहुत बड़ी टीम के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि थी।