WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
नई दिल्ली। साल 2024 का पहला महीना जनवरी अब चार दिनों बाद समाप्त होने वाला है और तब फरवरी माह की शुरुआत होगी। 2024 लीप वर्ष होने की वजह से इस बार फरवरी का महीना 29 दिनों का है। इस महीने के 29 दिनों में से 11 दिन बैंकों में अवकाश रहने की वजह से कामकाज नहीं होगा।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की ओर से जारी छुट्टियों की सूची के अनुसार फरवरी, 2024 में बैंकों में अवकाश की भरमार रहने वाली है। फरवरी में त्योहारों एवं महत्वपूर्ण अवसरों के साथ शनिवार और रविवार के साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंकों में 11 दिन कामकाज नहीं होगा। हालांकि, छुट्टी वाले दिन बैंकों की ऑनलाइन सर्विसेज, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई के जरिए पैसे ट्रांसफर करने सहित कई काम आप कर सकते हैं।