कोडरमा। रमेश प्रसाद यादव शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में बुधवार को सहायक प्राध्यापक विनोद यादव के देख-रेख में बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस दौरान प्रशिक्षुओं ने विभिन्न प्रकार के घर में उपयोग किये गए वेस्ट मैटेरियल का उपयोग कर आकर्षक चीजें बनाई। वहीं निर्णायक के रूप में सहायक प्राध्यापक डाॅ. संजीव कुमार व राजेश पांडेय थे। वहीं प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय को मैडल देकर सम्मानित किया गया, जबकि दो अन्य को संतावना पुरष्कार से सम्मानित किया गया। वहीं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले में पिं्रस कुमार, द्वितीय मो. अल्ताफ व तृतीय मुस्कान कुमारी रही, जबकि संतावना पुरष्कार वालों में प्रिया रानी और अनुष्का कुमारी रही।
मौके पर रविभूषण सिंह, सैयद खुर्शीद अली, अनिल कुमार, जयन्ती कुमारी, खामा रानी, सुजीत कुमार, श्रवण कुमार, शाहिद खान, गौरव कुमार, सेंटू कुमार, कुंदन कुमार, चंदन कुमार, नेहा रानी, गुलाम हंजला, पूजा रानी, स्मृति कुमारी, सोनम कुमारी, मुन्ना यादव, विकास कुमार समेत सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी आदि मौजूद थे।