झुमरीतिलैया (कोडरमा)। शक्ति स्वरूपा मां जगदंबा के पूजन का पर्व शारदीय नवरात्रि की शुरूआत रविवार से कलश स्थापना के साथ शुरू हुई। जिले के कई मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखने को मिली। वहीं झुमरीतिलैया के प्रसिद्ध देवी मण्डप में मां दुर्गा की पूजा अर्चना के साथ ही कलश स्थापित की गई। इस दौरान लोगों ने भक्ति भाव से मां की आराधना कर सुख शांति की कामना की। वहीं मंदिर के पुजारी आचार्य कृष्ण मुरारी पाण्डेय ने बताया कि इस बार देवी दुर्गा हाथी पर सवार होकर आईं हैं, जो भक्तों के लिए काफी शुभ फल देने वाला है।
इसके साथ ही उन्होंने बताया की 1925 से ही नवरात्र के समय में देवी मंडप में कलश स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है। पूजन की शुरुआत मंदिर के प्रथम पुजारी टहल नारायण पांडेय ने की थी। यहां की ऐसी मान्यता है की यहां जो भी भक्त भगवती की सच्चे मन से आराधना करते हैं, उनकी हर मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं।