नयी दिल्ली। G-20 समिट के लिए राजधानी दिल्ली सजकर तैयार है। एक के बाद एक विदेशी मेहमान दो दिवसीय इस सम्मेलन में शिरकत करने के लिए भारत पहुंचने लगे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत पहुंच गए हैं। उनसे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति समेत कई देशों के राष्ट्रप्रमुख भारत पहुंचे थे।राजधानी दिल्ली में G-20 समिट के लिए विदेशी मेहमान लगातार भारत पहुंच रहे हैं। इस समिट में हिस्सा लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आज शाम लगभग सात बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे।
बाइडेन आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। उनसे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनीज, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत पहुंची थीं. बांग्लादेश को भारत की ओर से बतौर अतिथि G-20 में बुलाया गया है।