रांची। रांची के खरसीदाग ओपी पुलिस ने नशा कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने डोडा के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में राजस्थान निवासी सतबीर उर्फ सतपाल, रमेश विश्नोई, खूंटी निवासी लुसा पाहन, उत्तर प्रदेश निवासी ताहीर, प्रवीण मुंडा और सोमा मुंडा शामिल हैं। इनके पास से 1586 किलो डोडा, आठ मोबाईल, 11 लाख 50 हजार नकद, एक टेलर, हुंडई क्रेटा कार, एक बाइक बरामद किया गया है। सभी जब्त समानों में डोडा दो करोड़ 38 लाख रुपये और अन्य सामान की कीमत कुल दो करोड़ 70 लाख रुपये आंकी गयी है।
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गुप्त सूचना मिली कि खूंटी की तरफ से एक अफीम डोडा लदे टेलर गाड़ी ( आरजे 19 जीडी9700) के आने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के बाद मुख्यालय वन डीएसपी के नेतृत्व में थाना प्रभारी नामकुम, ओपी प्रभारी खरसीदाग और सशस्त्र बलों को शामिल करते हुए एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने प्राप्त सूचना कर त्वरित सत्यापन और कार्रवाई करते हुए दशमाईल चौक चौक के पास वाहन चेकिंग लगाकर टेलर गाड़ी को पकड़ा ।
वाहन का जांच करने पर ट्रक में आलू के बोरे से दबा कर रखा गया (अफीम )डोडा से भरा 116 बोरा पाया गया। मामले में चालक रमेश विश्नोई को गिरफ्तार किया गया। डोडा सहित ट्रक को जब्त किया गया। चालक ने पूछताछ में बताया कि दशमफॉल के अलग-अलग क्षेत्र में सोमा मुण्डा और प्रवीण मुण्डा, खूंटी के अलग-अलग क्षेत्र में लुसा पाहन एवं उत्तर प्रदेश का रहने वाला ताहिर इन लोगों से लाईजिनिंग का काम करते है। डोडा लदी गाडी को खूंटी और रांची के ग्रामीण एवं जंगली क्षेत्र से लोड करने का काम करते हैं।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार चालक ने बताया गया कि मुख्य तस्कर और माल का मालिक राजस्थान निवासी सतबीर के कहने पर डोडा को खूंटी से रांची होते हुए राजस्थान ले जाया जाता है और मालिक के बताये अनुसार पते पर उसकी आपूर्ति की जाती है। उसने बताया कि सोमा मुण्डा, प्रवीण मुण्डा, लुसा पाहन, ताहिर के जरिये मालिक के कहे अनुसार डोडा दिया जाता है और बदले में मालिक के तुपूदाना स्थित भाडे के मकान में आकर पैसे का लेन-देन किया जाता है।