लातेहार। लातेहार पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गारू थाना क्षेत्र के जयगीर जंगल में नक्सलियों के द्वारा छुपा कर रखे गए एक सिलेंडर बम को बरामद कर निष्क्रिय कर दिया। एसपी अंजनी अंजन और सीआरपीएफ 214 बटालियन के कमांडेंट डीके जोशी के निर्देश पर पुलिस और सुरक्षा बलों के द्वारा जंगल में छापामारी अभियान चलाई जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को यह सफलता मिली।
इस संबंध में एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस और सुरक्षा बलों के द्वारा जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाई जा रही थी। इसी दौरान जंगल में एक पत्थर के नीचे छुपा कर रखे गए सिलेंडर बम पर सुरक्षा बलों की नजर गई। बम को जप्त करने के बाद सुरक्षा बलों ने जंगल में ही बम निरोधक दल की मदद से बम को निष्क्रिय कर दिया।
एसपी ने संभावना जताते हुए कहा कि ऐसा हो सकता है कि नक्सलियों ने चुनाव के दौरान सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए योजना बनाई हो। उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा नक्सलियों के किसी भी नापाक मंसूबे को सफल नहीं होने दिया जाएगा। नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलती रहेगी।