डोमचांच (कोडरमा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत महथाडीह व तेतरियाडीह से 16 जुआड़ियों को अवैध रूप से जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया। साथ ही नगद रुपये व मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की संध्या 7ः30 बजे डोमचांच थाना प्रभारी अब्दुल्ला खां को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गश्ती सह छापामारी के क्रम में ग्राम महथाडीह से 11 जुआरी पकड़े गए। जिनके पास से कुल 23 हजार 8 सौ 60 रूपये नगद, मोबाइल, ताश की गड्डी व एक बुलेट मोटरसाईकिल संख्या जेएच01सीपी/0751 भी जप्त किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में मो. शहनवाज आलम, बब्लु कुमार, प्रदीप साव, पप्पु कुमार यादव, दिनेश प्रकाश राणा, प्रेम चन्द्र कुमार मेहता, कमलेश कुमार, उदित कुमार मेहता, ध्रुव कुमार, धीरज कुमार मेहता, विक्की बर्णवाल के नाम शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर रात्रि लगभग 11 बजे तेतरियाडीह खुले स्थान पीसीसी के पास जुआ खेलते हुए पांच व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिसमें राजेश कुमार यादव, सुरेन्द्र पंडित, ललन सिंह, बिन्देश्वर कुमार, दिपेन्द्र कुमार सिंह के नाम शामिल हैं। वहीं 6 हजार 70 रूपये नगद, ताश के 50 पत्ते, मोटरसाईकिल संख्या जेएच12जी/5667 पैशन प्रो भी जप्त किया गया।
उपरोक्त लोगों के विरुद्ध डोमचांच थाना कांड संख्या 154/23, धारा 420/109/34 भा.द.वि. एवं बंगाल सर्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 के तहत दर्ज किया गया है। छापामारी दल में थाना प्रभारी अब्दुल्ला खां, स.अ.नि नागेशनाथ कुजूर, रमेश मरांडी, सशस्त्र बल हवलदार सोमाली मुंडा, आ. दशरथ प्रजापति, लल्लु राम, मनोरंजन ओझा, दयानन्द पासवान, पप्पु पासवान, बिरजू रजक, लखन कुमार एवं जैप के जवान शामिल थे।