WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। धुर्वा थाना पुलिस ने बाइक लूट का खुलासा करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में रौनित उरांव और राज कुमार शामिल है। इनके पास से लूटी गयी केटीएम बाइक, घटना में इस्तेमाल किया गया स्कूटी और घटना के वक्त पहने हुए कपड़े बरामद किया गया है।
सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 30 नवम्बर को धुर्वा डैम घुमने आये व्यक्ति से बाइक लूट ली गयी थी। घटना को अंजाम देने के बाद सिठियो होते हुए रिंग रोड की तरफ भाग गये थे। मामले की गंभीरता देखते हुए थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने अनुसंधान के क्रम में दलादली चौक से लूटी गयी बाइक के साथ पकड़ा गया। दोनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।