बोकारो। बोकारो को बहुत जल्द एयरपोर्ट की सौगात मिलने वाली है। इसके मद्देनजर शुक्रवार को एयरपोर्ट में यात्रियों के आवागमन के दौरान सुरक्षा की जांच के लिए शुक्रवार को नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) की टीम बोकारो एयरपोर्ट पहुंची।
टीम के साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर अनिल कश्यप और बोकारो के एसपी प्रियदर्शी आलोक भी मौजूद रहे। बीसीएएस की टीम के निरीक्षण के बाद ही डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की टीम बोकारो एयरपोर्ट का जायजा लेने पहुंचेगी। इसके बाद एयरपोर्ट के लाइसेंस मिलने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
टीम ने बोकारो हवाई अड्डे टर्मिनल बिल्डिंग सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए चहारदीवारी से सटी झोपड़ियां और आसपास के क्षेत्रों के बूचड़खाने हटाए जाएंगे। बताया है रहा है कि बोकारो एयरपोर्ट का रनवे एटीआर-72 विमान के लिए पर्याप्त है। वर्ष 2018 में बोकारो हवाई अड्डे की नींव रखी गई थी।