बोकारो । चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया ओपी क्षेत्र के बाटबोआ गांव निवासी रूपलाल महतो के पुत्र हेमन्त महतो (35) का शव संदेहास्पद स्थिति में घर सें कुछ दूरी पर तालाब के किनारे मिला। मृतक की पत्नी कोरूना महतो व परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
उन्होंने कहा कि बाटबोआ गांव से सटा हुआ पश्चिमी बंगाल के गंधुडीह गांव के कुछ लोगों घर आकर धमकी दिया था कि हेमंत महतो को मारकर फेंक देंगें। धमकी देने के दूसरे ही दिन सुबह हेमन्त महतो का शव संदेहास्पद स्थिति में मिला।
घटना की सूचना पाकर बरमसिया ओपी पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि खबर लिखी जाने तक पुलिस को परिजनों द्वारा कुछ भी लिखित शिकायत नहीं दिया गया था। इधर पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की पूरी पाता चल पाएगी।बताया गया कि हेमंत महतो वृहस्पतिवार सुबह घर से निकल थे। शाम तक घर से नहीं लौटने पर परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने पर कुछ भी पाता नहीं चला। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों को तालाब के समीप हेमन्त महतो का शव संदेहास्पद स्थिति में दिखाई दिया।