रांची। झारखंड के प्रसिद्ध खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री को अल्बर्ट एक्का के गांव जारी में आने का आमंत्रण दिया। परमवीर अल्बर्ट एक्का गौरव रक्षा सम्मान समिति ने शुक्रवार को चेंबर भवन में संवाददाता सम्मेलन में चैंबर अध्यक्ष सह समिति के मुख्य संरक्षक किशोर मंत्री ने कहा कि मैं खुद गुमला जिले से संबंधित हूं और जारी क्षेत्र से मेरा लगाव रहा है। मैंने पहले भी छोटे मोटे आयोजन वहां किये हैं। अब इस समिति की ईच्छानुसार अल्बर्ट एक्का के व्यक्तित्व को देश के जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। साथ ही जारी गांव जो आज विकास से काफी दूर है, आम सुविधाएं जैसे सडक, बिजली, खेल मैदान, विद्यालय और सबसे जरूरी अस्पताल जैसी सुविधाएं उस क्षेत्र में नहीं है। इससे काफी परेशानी का सामना वहां आज भी लोगों को करना पड रहा है। इस क्षेत्र में चैंबर ऑफ कॉमर्स भी अपना योगदान देने के लिए तैयार है।
इस दौरान राष्ट्रमंडल खेल के गोल्ड मेडलिस्ट खिलाडी लवली चौबे ने कहा कि युवा के अंदर यदि देशभक्ति की भावना आयेगी तो वे देश के लिए सदैव खडे रहेंगे। अल्बर्ट एक्का ने भारतीय सीमा पर पाकिस्तान को मुंहतोड जवाब देते हुए अपने प्राणों की आहूती दी है, ऐसी त्याग की भावना भारतीय युवाओं में जागृत करना बेहद जरूरी है। प्रधानमंत्री अक्सर अपनी महत्वपूर्ण त्यौहार सैनिकों के साथ बॉर्डर पर मनाते आये हैं, ऐसे में हमें पूर्ण विश्वास है कि इस वीर शहीद के जन्मदिन के अवसर पर आने से युवाओं के अंदर देशभक्ति का भाव बढ़ेगा।
झारखंड जिमनास्टिक एसोसिएशन के सचिव निशिकांत पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री के आने से युवा खिलाडियों में नई उर्जा का संचार होगा।