पलामू। जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के दीनादाग के बरगाही गांव में पानी से भरे एक गहरे गड्ढे में गिरने से भाई-बहन की मौत हो गई। दोनों पास के स्कूल से अपने घर लौट रहे थे। इसी क्रम में पैर फिसलने से दोनों गड्ढे में जा गिरे। सोमवार देर शाम दोनों के शव गड्ढे से बरामद किए गए। उनकी पहचान लालदेव यादव के पुत्र नीतीश कुमार (7) एवं पुत्री किरण कुमारी (10) के रूप में हुई है।
ग्रामीणों के अनुसार एनएच निर्माण में लगी शिवालया कंस्ट्रक्शन कंपनी ने दीनादाग के बरगाही गांव से मिट्टी काटकर ले गई है, जिससे बड़ा गड्ढा बन गया है। गडढे में बरसात का पानी जमा है। इसी गडढे में डूबने से दोनों बच्चों की मौत हुई। गडढे से सटकर देवगन-रेंगनिया सड़क जाती है। बच्चे इसी सड़क से होकर स्कूल आते जाते हैं।
ग्रामीणों के अनुसार शिवालया कंस्ट्रक्शन कंपनी से कई पर मिट्टी काटने से बने गडढे को भरने के लिए आग्रह किया गया था, बावजूद कंपनी की ओर से कोई पहल नहीं की गई। परिजनों ने बताया कि स्कूल से छुट्टी होने के बाद दोनों बच्चे घर आ रहे थे। इसी क्रम में दीनादाग पंचायत भवन के पास बने गड्ढे में दोनों बच्चे गिर गये। स्कूल साथ गये बच्चे गांव में पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी। गांव के लोग घटनास्थल पहुंचे, तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी।
मृतक के पिता लादेव यादव ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के लिए शिवालया कंपनी के द्वारा मिट्टी का कटाव किया गया है। इस कारण पंचायत भवन के पास गड्ढा हो गया है। बारिश में गड्ढे में पानी भर गया है, जिसके कारण घटना घटी है। उन्होंने बताया कि सीढ़ी लगाकर गड्ढे से दोनों बच्चों के शव को निकाले गए। घर से घटनास्थल की दूरी करीब 300 फीट है।
पंचायत की मुखिया सविता देवी ने मंगलवार को बताया कि शिवाल्या कंस्ट्रक्शन की लापरवाही के कारण दोनों बच्चों की मौत हुई है। मुखिया ने मृतक बच्चों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही गड्ढों को तार से घेराव कराने की बात कही है, ताकि घटना की पुनरावृति न हो सके।