रांची। राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा में ब्लाइंड फोल्डेड रन फॉर विजन का आयोजन आई डोनेशन अवेयरनेस क्लब और कश्यप मेमोरियल आई बैंक के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को किया गया। खेलगांव के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में हुए इस आयोजन में मुख्य अतिथि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, विशिष्ट अतिथि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और रांची के सांसद संजय सेठ ने रंग- बिरंगे गुब्बारों को आसमान में उड़ाकर रन फॉर विजन को रवाना किया। इस दौड़ में उर्सुलाइन कान्वेंट स्कूल एवं स्पोर्ट्स अकादमी के सैकड़ों छात्रों एवं शहर के कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि जीते-जी तो हमलोगों को सबकी मदद करनी चाहिए लेकिन नेत्रदान कर हम मरने के बाद भी किसी के अंधकारमय जीवन में रोशनी ला सकते हैं। उन्होंने कश्यप मेमोरियल और आई डोनेशन अवेयरनेस क्लब की ओर से किए जा रहे नेत्र प्रत्यारोपण और नेत्रदान अभियान की प्रशंसा की।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि बाहर से कॉर्निया मंगाने की वजह से हमारे राज्य की गिनती में वह नहीं दिखते हैं। केवल स्थानीय नेत्रदान हमारे राज्य की गिनती में दिखते हैं। इसलिए नेत्र बैंकों में समन्वय स्थापित करना जरूरी है, ताकि स्थानीय नेत्रदान उन आई बैंकों को मिले, जो बाहर से कॉर्निया मंगाते हैं। इससे राज्य में नेत्रदान की स्थिति राष्ट्रीय स्तर पर अच्छी दिखेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि इससे नेत्रदान के प्रति लोगों में जागरूकता आएगी।
संजय सेठ ने कहा कि हमें न सिर्फ नेत्र, बल्कि पूरे शरीर का दान करना चाहिए। अभी कुछ दिन पहले विश्व हिंदू परिषद के एक वरिष्ठ सदस्य का निधन हुआ और उन्होंने अपना पूरा शरीर दान कर दिया। कश्यप मेमोरियल आई बैंक की मेडिकल डायरेक्टर डॉ भारती कश्यप ने कहा कि पिछले 21 वर्षों से हर वर्ष रन फॉर विजन का आयोजन हो रहा है। इस बार के रन का थीम ब्लाइंड फोल्ड था। इस दौड़ में भाग लेने वाले दो प्रतिभागी एक साथ दौड़ते हैं, जिसमें से एक प्रतिभागी की आंखों में ब्लाइंड फोल्ड यानी काली पट्टी लगी होती है। उसको बिना पट्टी वाला प्रतिभागी एक समान गति से ट्रैक पर सही दिशा में दौड़ने में मदद करता है। इससे आपसी सहयोग की प्रवृत्ति विकसित होती है।
इस दौरान रन फॉर विजन और पेंटिंग कंपटीशन के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।