झरिया। झरिया थाना क्षेत्र के चौथाई कुल्ही निवासी श्री भगवान यादव के पुत्र धनंजय यादव हत्या मामले में मृतक की बहन देवी कि शिकायत पर विरोधी धनंजय यादव सहित सात के खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट, के तहत मामला दर्ज ।मीना देवी ने पुलिस को दिये शिकायत में बताया कि सोमवार 31 जुलाई की रात लगभग 10:55 बजे करीब सात अपराधी घर की दीवार फांद कर घुसे। सभी अपराधियों का नेतृत्व रामबाबू धिकार कर रहे थे। जोकि हाथ में पिस्टल लिए था।
हरवे हथियार से लॆश थे अपराधी:
महेश यादव के हाथ में भुजाली, सद्दाम अंसारी के पास बम, कैलाश धिकार और रंजीत धिकार के हाथ में भुजाली था। बाबा धिकार उर्फ (राहुल) के हाथ में भी भुजाली था. सभी लोग भाई धनंजय यादव के कमरे में घुस गए, जहां वहग खाना खा रहा था। घर में घुसते ही सद्दाम अंसारी ने बम फेंका, जो फटा नही।
किस पर क्या लगा आरोप:
महेश यादव, कैलाश धिकार, बाबा धिकार, रंजित धिकार ने भाई के सिर, गर्दन, पेट, छाती, हाथ व दोनों पैरो पर कई बार किये। उसके बाद रामबाबू धिकार वराजा धिकार ने भाई के शरीर पर कई गोलियां मारी। मौके पर ही नकी मौत हो गयी। बड़ी भाभी गुलाबी देवी, भाई भगवान यादव तथा वह खुद भाई को बचाने के लिए दौड़ी तो अपराधियों ने धक्का देकर उन्हें गिरा दिया। बड़ी भाभी पर पिस्टल के बट से माथे तथा पसली पर वार किया। उसके माथे से खून बहने लगा।. इसके बाद सभी अपराधी भाग निकले।
हमले बाद जमे रहे अपराधी:
जानकारों के अनुसार हत्या करने के उद्देश्य से चौथाई कुल्ही निवासी जो कि आरा बिहार के बिहिया के मूल निवासी धनंजय यादव के हर घुस कर अपराधियों ने धावा बोला। पहला वार गर्दन पर करने के बाद शरीर के अन्य हिस्से पर वार कर गोली मारी। अपराधियों का दल पहला हमला करने से लेकर मृतक धनंजय का शरीर स्थिर( मौत) होने तक घर में पड़ा शव के पास ही जम्मे रहे। पुलिस शिकायत के आलोक में कांड अंकित कर मामले का जांच पड़ताल ले साथ अपराधियों की खोजबीन में जुटी है।