खूंटी। एसपी अमन कुमार ने जिले के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित कांडों का जल्द से निष्पादन करें और फरार अपराधियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करें। एसपी मंगलवार को पुलिस मुख्यालय क्राइम कंट्रोल मीटिंग में अपराध नियंत्रण की समीक्षा कर रहे थे।
एसपी ने बताया कि जिले के पांच ऐसे अपराधी भी हैं , जिन्हे थानों में हाजरी लगाने का आदेश दिया गया है। समीक्षा बैठक में बताया गया कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के दो उग्रवादियों पर सीसीए लगाने का अनुमोदन झारखंड हाई कोर्ट से मिल गया है। अन्य तीन अपराधियों पर सीसीए लगाने की प्रक्रिया जारी है। जानकारी के अनुसार पीएलएफआइ के प्रकाश साहू और लखन गोप पर सीसीए की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और हाई कोर्ट से मंजूरी भी मिल गई है।
सूत्रों ने बताया कि प्रकाश साहू पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप के लिए काम करता था। वह क्षेत्र से लेवी की वसूली कर दिनेश गोप तक पहुंचाता था और उसके लिए अन्य कार्य भी करता था। सूत्रों के अनुसार पीएलएफआइ के लखन गोप पर भी सीसीए लगाने की मंजूरी मिल गई है। लखन गोप प्रकाश साहू के सहयोगी के तौर पर काम करता था।