डोमचांच (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत नावाडीह पंचायत भवन में कौशल उन्नयन योजना के तहत आयोजित 25 दिवसीय जूट क्राफ्ट प्रशिक्षण शिविर का समापन गुरुवार को हुआ। समापन समारोह में प्रशिक्षुओं को जूट से बने सामानों के गुणवत्ता, बाजार आदि की विस्तृत जानकारी दिया गया, साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि जूट से बने सामानों को बाजारों में बेच कर कैसे हम आत्मनिर्भर बन सकते हैं।
वहीं नावाडीह मुखिया ममता देवी ने प्रशिक्षुओं कोसम्बोधित करते हुए कहा कि जूट से बने सामानों की मांग काफी है, आपलोग गुणवत्तापूर्ण सामानों का निर्माण करें, आॅफलाइन और आॅनलाइन दोनों प्लेटफार्म में इसकी अधिक मांग है। समापन समारोह के दौरान प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया।
मौके पर उद्योग विकास बोर्ड के जिला उधमी समन्वयक अघनु उरांव, जन सहयोगी विकास केंद्र सचिव प्रमोद कुमार वर्मा, आशुतोष कुमार सिन्हा, ज्योति सिंह, संगीता मेहता, सोनी कुमारी, रूबी कुमारी, मनीषा कुमारी, इंदु वर्मा, पूजा कुमारी, संजू कुमारी, पिंकी कुमारी, प्रियंका कुमारी, राधा कुमारी, नमिता कुमारी, मालती कुमारी, विधा कुमारी आदि मौजूद थे।