कोडरमा। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के अंतर्गत जिला स्तरीय 63वीं सुब्रतो कप फुटबाॅल प्रतियोगिता 2024-25 अन्डर-17 बालिका वर्ग शनिवार को झुमरीतिलैया स्थित जे.जे. काॅलेज मैदान में खेला गया। वहीं पहला मुकाबला डोमचांच एवं मरकच्चो के बीच खेला गया, जिसमें मरकच्चो 2-0 से जीता। दूसरा मुकाबला चंदवारा एवं सतगांवा के बीच खेला गया, जिसमें चंदवारा ने 3-0 से मैच जीता।
पहला सेमीफाइनल मरकच्चो व कोडरमा के बीच खेला गया, जिसमें पेनल्टी शूटआउट में 6-5 से कोडरमा को हराया। दूसरा सेमीफाइनल चंदवारा एवं जयनगर के बीच खेला गया, जिसमें चंदवारा ने 4-0 से जयनगर को हराया। फाइनल मुकाबला चंदवारा एवं मरकच्चो के बीच खेला गया, जिसमें 1-0 चंदवारा ने मरकच्चो को हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया।
मैच निर्णायक मंडली के रूप में शुभम, हरीश, बबलू, सुजीत, युसूफ, सोनू रहे, मंच संचालन गगन कुमार दास के द्वारा किया गया। मौके पर डीइओ अजय कुमार, शिवकुमार मलिक, सुनील कुमार दास, विक्रम परमार, राजकुमार, नित्यानंद पांडे, रूपलाल, तापेश्वर, प्रदीप आदि मौजूद थे।