कोडरमा। तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में चैरिटी फन फेस्ट का आयोजन धूम-धाम से किया गया। इस आयोजन में ग्रिजली विद्यालय तिलैया डैम, ग्रिज़ली पब्लिक स्कूल, बचपन प्ले स्कूल एवं ग्रिजली बीएड कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के निदेशक मनीष कपसिमे, अविनाश सेठ, निदेशिका सुभा कपसिमे, सुनीता सेठ, सीईओ प्रकाश गुप्ता, निशा गुप्ता, सीओओ तनिष्क सेठ, ग्रिजली बीएड कॉलेज की उप निदेशिका डॉ. संजीता कुमारी, बचपन प्ले स्कूल की प्राचार्या नीरजा, उप प्राचार्या अंजना कुमारी ने संयुक्त रूप से किया।
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक अविनाश सेठ व मनिष कपसिमें ने कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों को समाज के साथ जोडकर उनके व्यक्तित्व के विकास में सहायक होती है और कुछ करके सीखने की प्रवृति जगाती है। वहीं सीईओ प्रकाश गुप्ता ने कहा कि यह चैरिटी फन फेस्ट द्वारा जन कल्याण एवं बच्चों के मनोरंजन के साथ छात्रों में प्रबंध कौशल का विकास होगा एवं सामाजिक दायित्व के प्रति सजग होगें।
इस मौके पर छात्रों द्वारा अपने शिक्षकों की देख रेख में फूड एवं खेल-कूद के स्टॉल भी लगाए गए। मौके पर सैनिक स्कूल तिलैया के प्राचार्य कर्नल एस मोहनराव, उप प्राचार्य, समाज सेवी संजय अग्रवाल, सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों समेत अभिवावक मौजूद थे।