नवादा। नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के गया – रजौली एस एच 70 खरौंध गांव के पास शनिवार को अहले सुबह सड़क दुर्घटना में 14 साल के बच्चे की मौत हो गई. खरौंध गांव निवासी नरेश चौधरी का एक मात्र पुत्र अखिलेश कुमार अपने घर से कुछ ही दूर पर पिता के दुकान से सड़क के किनारे पैदल घर जा रहा था ।तभी पीछे से आ रहा ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. घटना में अखिलेश की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर सहित भागने में कामयाब रहा ।घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गया रजौली एस एच 70 को जाम कर दिया. वहीं ग्रामीणों की माने तो मृतक के पिता के चार भाइयों में एकलौत पुत्र था।
पुलिस ने आक्रोशितों को समझाने का किया प्रयास
घटना की जानकारी मिलते ही सिरदला थाना अध्यक्ष संजीत राम दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। साथ ही ट्रैक्टर को जब्त कर सख्त से सख्त करवाई का आश्वासन दिया । मृतक के पिता ने कहा कि खरौंध मोड़ के ही बराहिल उर्फ सुरेंद्र यादव का ट्रैक्टर था। जो मार कर रजौली के तरफ भागने में सफल रहा है। मालिक, ड्राइवर व गाड़ी पर मुकदमा व गिरफ्तारी करने की मांग की।
ग्रामीणों ने बीडीओ सीओ को बुलाने पर अड़े रहे। थाना प्रभारी व धिरौंध पंचायत के स्थानीय मुखिया लखी नारायण गुप्ता के समझाने-बुझाने व कबीर अंतेष्ठी की राशि देने के बाद ग्रामीणों ने करीब 3 घंटे बाद सड़क जाम समाप्त किया. पंचनामा के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों के लिए 10 लख रुपए मुआवजे की भी मांग की है. ग्रामीणों ने मुआवजा नहीं मिलने पर सड़क आंदोलन की भी चेतावनी दी है।