मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को प्रखंड के सभी पंचायतों के प्रज्ञा केन्द्र संचालकों व भीएलई के साथ ऑनलाइन फाॅर्म में सुधार कर ऑनलाइन करने को लेकर बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता सीओ परमेश्वर कुशवाहा व संचालन राजस्व कर्मचारी सह अंचल निरीक्षक अजीत कुमार साव ने किया।
वहीं सभी प्रज्ञा केन्द्र संचालकों को अंचल निरीक्षक के द्वारा जाती, आवासीय और आय प्रमाण-पत्र एवं दाखिल खारिज के फार्म को आॅनलाइन करने समेत सभी काॅलम को साफ-साफ एवं स्पस्ट रूप से भरकर आॅनलाइन करने एवं खतियान की काॅपी स्पष्ट पढ़ने की जानकारी विस्तार से दिए, जिनका खतियान में जाति नहीं लिखा गया है ग्राम सभा कर कापी लगाने व जाती से संबंधित अन्य दसवेज लगाने की जानकारी दी गयी ताकि अग्रेतर कार्रवाई करते समय किसी भी फाॅर्म में पदाधिकारियों को दिक्कतों का सामना करना नहीं पड़े।
मौके पर पंकज सिंह, प्रकाश कुमार, अरविंद कुमार, चंदन कुमार, संतोष यादव, पवन दास, रंजीत यादव, गोविंद यादव, मोती पांडेय, बीरेंद्र यादव, एयाज मोहसिन, प्रेम सागर, सुरेंद्र पंडित समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।