बोकारो : डीपीएस बोकारो में पृथ्वी दिवस के अवसर पर कालिदास कला भवन में छात्र-छात्राओं ने अर्थ डे की इस वर्ष की थीम ‘इन्वेस्ट इन अवर प्लानेट’ यानी ‘हमारे ग्रह में निवेश’ पर आधारित आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने समूह गान की सुरमयी प्रस्तुति के जरिए पृथ्वी के सम्मान तथा इसकी सुंदरता बनाए रखने को लेकर अपील के साथ भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया। हरियाली, पेड़-पौधे और प्रकृति से संबंधित वेशभूषा में सजे-धजे बच्चों ने पेड़ काटने सहित वनों पर अत्याचार और इसके दुष्परिणाम का जीवंत चित्रण कर सभी की भरपूर सराहना पाई। विद्यार्थियों व शिक्षकों सहित सभी ने सामूहिक रूप से पृथ्वी की रक्षा की प्रतिज्ञा ली। प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने कहा कि पृथ्वी है, तो हम हैं।
पृथ्वी को खतरे में डालना अपने अस्तित्व को संकट में डालने के समान है। अतः इसकी रक्षा हम सभी का सामूहिक दायित्व और धर्म है। उप प्राचार्य अंजनी भूषण ने विद्यार्थियों को अपनी मातृभूमि के सम्मान का संदेश दिया। अभिवंचित बच्चों के शिक्षार्थ संचालित दीपांश शिक्षा केंद्र में विशेष असेंबली हुई और विद्यार्थियों ने प्रकृति-रक्षा का संकल्प लिया।