हिरणपुर (पाकुड़) : जरूरतमंद परिवार के बच्चों को ईद की ईदी नए कपड़े बाट कर दी गई। साथ में जरूरतमंद परिवारों की साड़ी, लुंगी, फ्रॉक, गंजी, सेवाई, दूध, मिठाई से भरी किट का वितरण किया गया। ईद पर्व में गरीब परिवार के लोगों के चेहरों पर भी खुशियां झलके, इसके लिए शुक्रवार को झामुमो नेता विकास कुमार साह ने हिरणपुर प्रखंड के धोवाडांगा एवं लखनपुर गांव में दर्जनों गरीब मुस्लिम परिवार के बीच साड़ी, लुंगी, गंजी, बच्चों का कपड़ा, सेवई, दूध एवं मिठाई वितरण किया। विकास साहा ने कहा बच्चो को कपड़े मिलते ही उनके मासूम चेहरे खिल उठे। झामुमो नेता विकास साहा ने बताया कि हर जरूरतमंद की सेवा व मदद ही मेरा मुख्य उद्देश्य है।
यहां दर्जनों गरीब परिवार को ईद का शुभकामनाएं दी झामुमो नेता विकास कुमार साहा ने बताया कि मुस्लिम समुदाय के महत्वपूर्ण त्योहार ईद-उल-फित्र के मौके पर ग्रामीण क्षेत्रों में बसने वाले गरीबी तबके के परिवारों तथा उनके नन्हे मुन्ने बच्चों को प्यार दिया। दर्जनों गरीब मुस्लिम परिवार लोगों के बीच सामग्री से भरा कीट का वितरण किया गया है। इस मौके पर विकास साहा ने कहा कि सभी अच्छे से ईद का त्यौहार मनायें। ईद सभी के जीवन में खुशियां लाये।