रांची। भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद समीर उरांव ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस को आदिवासी समाज का विकास पसंद नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आदिवासी समाज को पूर्ण सम्मान मिला है। भगवान बिरसा मुंडा के जन्म जयंती को राष्ट्रीय गौरव दिवस घोषित कर आजादी के अमृत काल में प्रधानमंत्री ने देश के सभी शहीदों को सम्मान दिया है।
समीर उरांव ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर ही अलग राज्य झारखंड के सपने को पूरा किया गया। आदिवासी समाज के एक-एक परिवार तक सरकार की योजना पहुंचे इसकी परिकल्पना को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी खूंटी से आदिवासी समाज के लिये बड़ी योजनाओं की घोषणा करेंगे।
उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के लिए विकास की बात से कांग्रेस को पेट में दर्द होने लगता है। आदिवासी समाज कांग्रेस नेताओं का बयान गौर से सुन रहा है, समय आने पर इसका जवाब भी देगा। आदिवासी समाज का गौरव बढ़ाने और उसे सामाजिक न्याय दिलाने, विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम भाजपा ने किया है।
उरांव ने आरोप लगाते हुए कहा कि 60 वर्षों तक देश की सत्ता संभालने वाली कांग्रेस ने आदिवासी समाज को ठगने का काम किया है। कांग्रेस ने आदिवासी समाज को वोट बैंक बनाकर उपयोग किया है। देश की आजादी के समय आदिवासी समाज का जो हाल था उसे उसी हाल पर कांग्रेस ने छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पैसे और परिवार की राजनीति करती है।