लातेहार। जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बुकरू रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे की तीसरी लाइन निर्माण कार्य स्थल पर अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार की शाम एक हाइवा वाहन को निशाना कर फायरिंग किया। फायरिंग किए जाने से निर्माण कार्य में लगे कर्मियों में दहशत का माहौल बन गया है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के द्वारा घटनास्थल से गोली का दो खोखा भी बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार टोरी- शिवपुर रेलवे लाइन के बुकरू ओवर ब्रिज के पास तीसरी लाइन निर्माण के लिए मिट्टी की कटाई की जा रही थी। मंगलवार की शाम निर्माण स्थल पर एक बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी पहुंचे और मिट्टी लेकर जा रहे हाइवा को निशाना बनाकर फायरिंग आरंभ कर दिया। हालांकि इस घटना में जान माल की नुकसान नहीं हुई। लेकिन घटना के बाद कर्मियों में दहशत का माहौल बन गया। इधर घटना के बाद कर्मियों ने इसकी जानकारी अपने वरीय अधिकारियों को दी। इसके बाद साईडिंग इंचार्ज ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन आरंभ करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी आरंभ कर दी।
इस संबंध में एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि तीन अपराधियों के द्वारा गोली चलाए जाने की सूचना मिली है। पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद इलाके को सील करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी आरंभ कर दी है। उन्होंने कहा कि यह घटना अपराधियों के द्वारा दहशत फैलाने के लिए की गई है। एसपी ने कहा कि घटना में शामिल अपराधियों को जल्द ही पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।