कोडरमा। कांग्रेस का 31वां जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के तत्वावधान में साइंस फाॅर सोसायटी कोडरमा द्वारा शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर राजेंद्र कुमार (राज्य शैक्षणिक समन्वयक झारखंड), विशेषज्ञ-रिसोर्स पर्सन के रूप में एस के राय, चंद्रशेखर कुमार, शशांक शेखर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों एवं विशेषज्ञों द्वारा फ्लोटिंग कैंडल प्रज्ज्वलन एवं उन्हें प्रकृति बंधन बांधकर किया गया। वहीं राजेंद्र कुमार (राज्य शैक्षणिक समन्वयक झारखंड) ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का मुख्य विषय है। ‘स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए पारितंत्र को समझना’।
इस कार्यक्रम में 10 से 17 वर्ष के बाल वैज्ञानिक भाग लेंगे। वहीं चंद्रशेखर कुमार ने संभावित प्रोजेक्ट, एस के राय पोस्टर प्रेजेंटेशन, शशांक शेखर इवैल्यूशन स्किम एवं राजेंद्र कुमार ने प्रेजेंटेशन स्किल समस्या का चयन एवं समाधान, एक्सटेंडेड, एब्स्ट्रेक्ट लॉग बुक प्रबंधन एवं परियोजना प्रस्तुतीकरण के लिए जिले के 17 विद्यालयों के 68 विद्यार्थियों एवं 17 शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित किया एवं विस्तृत जानकारी प्रदान की।