रांची। रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए रांची एयरपोर्ट प्रबंधन लगातार प्रयास कर रहा है। इसका मूल्यांकन करने के लिए रविवार को एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक हुई, जिसमें रांची सांसद संजय सेठ ने व्यवस्थाओं की समीक्षा की और कई दिशा निर्देश दिए। साथ ही एयरपोर्ट के लिए नये टर्मिनल बनाने की भी चर्चा की गई।
मौके पर सांसद ने बताया कि रांची एयरपोर्ट में यात्री के सुविधा को ध्यान में रखते हुए 100 करोड़ की लागत से विकास के कार्य किया जा रहे हैं। एयरपोर्ट के अंदर पहले तले का विस्तारीकरण किया जा रहा है, ताकि 500 से 600 लोग आराम से बैठ सके। वहीं लाइब्रेरी की व्यवस्था, यात्री के लिए कैंटीन की व्यवस्था सहित कई अन्य सुविधा प्रदान की जाएगी।
सांसद ने बताया केंद्र सरकार की ओर से स्टूडेंट के लिए फ्लाइट में 25 किलो तक लगेज ले जाने में छूट दी है। उन्हें सिर्फ कॉलेज का आईडी कार्ड दिखाना पड़ेगा । केंद्र सरकार की ओर से एक और व्यवस्था की गई है जिन यात्री का फ्लाइट अगर किसी कारण छूट जाती है तो अब पैसे नहीं काटेंगे। उसे दोबारा उसे गंतव्य स्थान तक भेजने का प्रावधान किया गया है। इसमें कुछ नॉर्मल चार्ज यात्रियों को देना पड़ेगा।
रांची एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गाड़ी से जाम लग जाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था । इसी को ध्यान में रखते हुए पुराने टर्मिनल के पास पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। इसका विस्तरीकारण का काम शुरू कर दिया गया है। जल्द ही पार्किंग की असुविधा से लोगों को निजात मिल पाएगा । साथ ही गर्मी और बरसात में यात्रियों के सुविधा के लिए एयरपोर्ट से पार्किंग स्थल तक कैनोपी का निर्माण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि बोरिंग 77 के लिए रनवे के दोनों किनारे पर टर्निंग पैड्स का निर्माण, इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम का प्रचलन नए कंट्रोल टावर के प्रचलन शीघ्र शुरू किए जाएंगे।
बैठक में एयरपोर्ट के निर्देशक आरआर मौर्य सहित अन्य उपस्थित थे।