WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
गोड्डा। मेहरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिघाड़ी गांव में अपने ससुराल आए एक युवक ने सिर दर्द होने पर अनजाने में कीटनाशक दवा खा ली। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सूचना पर सहायक अवर निरीक्षक नंदीजी यादव अस्पताल पहुंचे और मृतक की पत्नी रेखा देवी से घटना की जानकारी ली। रेखा देवी ने पुलिस को कुछ दिन पूर्व वह सिंघाड़ी अपने मायके आई थी। उसका पति मनोज मंडल (40) भी आया था। बुधवार की सुबह उनके सिर में दर्द हुआ। घर में रखे कीटनाशक को सिर दर्द और बुखार की दवा समझकरउसने खा ली। सहायक पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी का बयान दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।