बेगूसराय। बेगूसराय पुलिस ने जमीन विवाद में अपने ही भाई की हत्या करने जा रहे एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। मामला नयागांव थाना क्षेत्र के बलहपुर गांव का है।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की रात नयागांव थाना क्षेत्र के बलहपुर के समीप एक अपराधी द्वारा जमीनी विवाद में अपने ही भाई की हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ घूमने की सूचना मिली थी।
गुप्त सूचना मिलते ही एसपी के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष ज्योति कुमार एवं उनके द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बलहपुर में छापेमारी किया गया। जहां से मथार निवासी कारेलाल कुमार सिंह को एक देशी पिस्तौल एवं चार गोली के साथ गिरफ्तार किया गया।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक घरेलू विवाद में अपने भाई की हत्या करने जा रहा था। समय रहते पुलिस ने होने वाली बड़ी आपराधिक घटना को विफल कर दिया। पुलिस की त्वरित कारवाई के कारण एक अपराधी को गिरफ्तार किया जा सका। गश्ती दल में शामिल कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।