कोडरमा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोडरमा विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. नीरा यादव द्वारा दही चूड़ा कार्यक्रम का आयोजन ध्वजाधारी आश्रम के प्रांगण में रखा गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति के सुअवसर पर ध्वजाधारी आश्रम में 11 बजे पूर्वाह्न सभी सम्मानित लोग अपने मित्रजनों को सपरिवार आग्रह पूर्वक आमंत्रित करती हूं। ज्ञात हो कि यह परंपरा कोडरमा में डॉ. नीरा यादव के द्वारा ही शुरू किया गया था, जो कि आज यह परंपरा नेताओं में एक चलन के रुप में सुर्खियां बटोर रहा है।
वहीं डॉ. नीरा यादव हर वर्ष की भांती 14 जनवरी को मकर संक्रांति ध्वजाधारी धाम में ही मनाती आ रही हैं, जिसमें जिले एवं जिले से बाहर के नामी गिरामी नेताओं अधिकारीयों का आना होता है और हजारों की संख्या में और हर धर्म के लोग इनके कार्यक्रम में पहुंचते हैं। साथ ही आयोजित कार्यक्रम में भक्ति रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनन्द उठाते हैं। सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम में स्वयं डॉ. नीरा यादव सहित कई महिलाएं झूमती नजर आती हैं जो एक आकर्षक का केन्द्र भी बन जाता है। इसके लिए उनके द्वारा एक सप्ताह पूर्व से ही निमंत्रण को लेकर व्यापक तैयारी फोन से एवं सोशल मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से चल रही है।