रामगढ़ । जिले में अनाबद्ध निधि, पर्यटन विकास एवं डीएमएफटी के माध्यम से हो रहे विकास कार्यों को लेकर बुधवार को डीसी चंदन कुमार ने जिला समाहरणालय के सभागार में समीक्षा बैठक किया। इस दौरान बैठक में विकास कार्यों व अन्य योजनाओं के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था को और भी सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से सभी स्वास्थ्य केंद्रों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाने एवं सभी स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मियों को बायोमेट्रिक के द्वारा ही अपनी उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया।
साथ ही उन्होंने जिले के वैसे स्वास्थ्य केंद्रों जहां बिजली सुचारू रूप से उपलब्ध नहीं है वैसे स्वास्थ्य केंद्रों में जल्द से जल्द बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता बिजली वितरण रामगढ़, कुजू को दिया। वहीं, उन्होंने सदर अस्पताल रामगढ़ में तैयार मॉड्यूलर ओटी का निरीक्षण कर उसे हैंडोवर करने का निर्देश सिविल सर्जन रामगढ़ एवं पीएमयू टीम को दिया।
लोगों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश
बैठक में डीसी ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल की समीक्षा के क्रम में उरलूंग एवं आरा जल वितरण योजना की जानकारी कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रामगढ़ से लिया एवं उसे जल्द से जल्द पूर्ण कर लोगों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
वात्सल्या धाम और ओल्ड एज होम के लिए डीपीआर तैयार करें
बैठक में डीसी ने डीएमएफटी के तहत संचालित विभिन्न कार्यकारी एजेंसीयों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली एवं सभी कार्यकारी एजेंसियों को उनके तहत किए जा रहे हैं योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने वात्सल्या धाम और ओल्ड एज होम के लिए स्थल निरीक्षण कर डीपीआर तैयार करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल रामगढ़ को दिया।
मत्स्य पालन केंद्र के रूप में विकसित करने का निर्देश
बैठक के दौरान डीसी ने गोला प्रखंड अंतर्गत मगनपुर फिशरी साइट को जिला स्तरीय मत्स्य पालन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए साइट का निरीक्षण कर उसे मत्स्य पालन केंद्र के रूप में विकसित करने का निर्देश जिला मत्स्य पदाधिकारी को दिया।
वर्ष 2023-24 में स्वीकृत योजनाओं को 15 जुलाई से पहले पूर्ण कराने का निर्देश
जिला अनाबद्ध निधि एवं डीएमएफटी के माध्यम से संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए डीसी ने अब तक हुए कार्यो की विस्तार से जानकारी ली एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वीकृत योजनाओं को 15 जुलाई से पहले पूर्ण कराने का निर्देश दिया। मौके पर डीसी ने जिले के वैसे स्कूल जिनमे चारदीवारी नही है वहां चारदीवारी के निर्माण के लिए कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों एवं कार्यपालक अभियंताओं को कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया।
पर्यटन स्थलों को चयनित कर उन्हें विकसित करने का निर्देश
पर्यटन विकास की दिशा में जिले में हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में डीसी ने पर्यटन स्थलों पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की एवं उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने जिले में अन्य पर्यटन स्थलों को चयनित कर उन्हें पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया।