भागलपुर। जिले के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मदनुचक मोहल्ले में रविवार को एक ही कमरे में युवक और महिला के फंदे में लटका शव बरामद हुआ है। रिश्ते में दोनों देवर भाभी बताये जा रहे हैं। दोनों वहां किराये के मकान में रहते थे। घटना के वक्त कमरा अंदर से बन्द था। सूचना मिलने पर एफएसएल की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे को खोलकर जांच में जुट गई है। घटना का कारण फ़िलहाल स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।
महिला का पति अरुण शाह श्रीनगर में रहकर फूचका बेचने का काम करता है। उसको 7 वर्षीय बेटा जसवीर कुमार और 5 वर्षीय बेटी दुर्गा कुमारी है। मृतका की मां रेखा देवी ने बताया कि राधा 15 दिन पटना और 15 दिन सबौर में निजी क्लिनिक में नर्स का काम करती थी। मोजाहिदपुर में रूम लेकर देवर के साथ रहती थी। मृतका पहले सब्जी बेचने का काम किया करती थी। शनिवार को वह रूम पर आई थी। उन्होंने बताया कि राधा के उसके पति के साथ लगातार झगड़ा होता था। उधर पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुट गई है। सिटी एसपी अमित रंजन ने मौके पर पहुंच पूरे मामले की जानकारी ली। सिटी एसपी ने बताया प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।