पलामू। सतबरवा थाना पुलिस ने सोमवार को रांची-डालटनगंज मुख्यमार्ग एनएच-75 पर पिपराकला मरघटिया के पास से एक युवक का शव बरामद किया है। युवक का शव जिस जगह से मिला, उससे सटे एक बाइक भी खड़ी हालत में जब्त की गई। युवक की पहचान गढ़वा जिले के बरगढ़ थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव के टूनेश लकड़ा के पुत्र सोनम लकड़ा (20) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक की मां कुंती मिंज, चाचा पूरनचंद टोप्पो समेत कई लोग सतबरवा थाना पहुंचे और युवक के शव की पहचान की।
इधर, पुलिस ने डालटनगंज के राजा मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक युवक के पास से एक पिट्ठू बैग, रेनकोट तथा यामाहा कंपनी का बाइक बरामद किया है। परिजनों ने बताया कि युवक पहले डालटनगंज में रहकर पढ़ाई करता था। बाद में उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। बाइक युवक के चाचा पूरनचंद की है।
युवक के गले पर दबाने का निशान लगता है और सिर में हल्की खरोच भी है। अंदेशा जताया गया कि कहीं कोई बुलाकर उसकी हत्या तो नहीं की है? यह घटना शहर से 35 किलोमीटर दूर रात्रि में घटी। युवक उस जगह पर बाइक लेकर क्यों पहुंचा?, इसकी जांच में पुलिस जुटी है।