WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
पलामू। मेन बाजार महावीर चौक सतबरवा के किराना दुकानदार रामजी प्रसाद का शव गुरुवार को दुकान के गलियारे के वेंटिलेटर में दुपट्टा के सहारे फंदे पर लटका मिला।
थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने बताया कि मेन बाजार के रामजी प्रसाद (64) को शव का एमआरएमसीएच से पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को दाह संस्कार के लिए सौंप दिया है। एएसआई इंद्र पासवान को परिजनों ने बताया कि रामजी बीते कई साल से बवासीर रोग से पीड़ित था। हाल के दिनों में दुकानों में आर्थिक मंदी के चलते चिंतित रहते थे।
उल्लेखनीय है कि बीते एक पखवाड़े में पांच लोगों ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली है।