नवादा।देशव्यापी आंदोलन के तहत संघ के आह्वान पर जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का हड़ताल शुक्रवार को जारी रही।
जन वितरण प्रणाली दुकानदारों ने समाहरणालय के साथही विभिन्न कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते देखे गए। शुक्रवार को भी उनका आंदोलन हंगामेदार रहा। कौआकोल प्रखण्ड में भी आंदोलन पांचवें दिन जारी रहा। शुक्रवार को प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में डीलरों ने प्रखण्ड इकाईं की बैठक कर आंदोलन की आगे की रणनीति बनाई।
संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एक स्वर से डीलरों ने मांगें पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया।
डीलर छोटन साव,ईश्वरी राम,विजय लाल,गोपाल लाल,जितेंद्र,श्रीकांत प्रसाद,सुधीर यादव,कृष्णचन्द्र पासवान आदि ने बताया कि डीलरों का मानदेय तीस हजार रुपये महीना करने,प्रति क्विंटल 300 रुपए मार्जिन मनी,अनुकम्पा में उम्र समाप्त करने सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर वे लोग 1 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।
इस बीच डीलरों के द्वारा अपना अपना दुकान बन्द कर दिया गया है। जनवितरण दुकान में ताला लटके हैं। डीलरों द्वारा गोदाम से अनाज तक का उठाव नहीं किया गया है और न ही अनाज लाभुकों के बीच वितरण किया जा रहा है। डीलरों के हड़ताल से लाभुकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।