कोडरमा। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट काॅपरेटिव डेवलपमेंट कमेटी की बैठक की गयी। बैठक में उपायुक्त द्वारा पैक्सों का कम्प्यूटरीकरण करने, जिले के सभी पंचायत स्थित पैक्सों में कार्यालय सह गोदाम निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराना एवं गोदाम नहीं रहने पर तत्कालीन व्यवस्था के तहत पंचायत भवन में एक कमरा उपलब्ध कराने के संबंध में विचार विमर्श किया गया। जिस पर उपायुक्त ने प्रस्ताव तैयार करने को कहा। वहीं शत् प्रतिशत पैक्सों एवं व्यापार मंडल में सीएससी के रूप में कार्य करने और वल्र्ड लार्जेस्ट ग्रेन स्टोरेज प्लान अन्तर्गत लक्ष्य के अनुरूप गोदाम निर्माण संबंधी चर्चा किया।
वहीं जिलावार, अंचलवार प्रत्येक पंचायतों एवं ग्रामों में दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति लिमिटेड के गठन करने का निर्देश दिये और कहा कि वैसे पंचायत, ग्राम, जलाशय जहां मत्स्यजीवी सहयोग समिति का गठन नहीं हुआ है, गठन करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने सोलर आधारित मिनी कोल्ड स्टोरेज निर्माण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मौके पर डीडीसी ऋतुराज, एसी पूनम कुजुर, डीएसओ अविनाश पुरेंदु, रोमा झा, विधायक प्रतिनिधि बरही समेत अन्य मौजूद थे।