कोडरमा। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग एवं जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुआ। बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग में संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उपायुक्त ने चिकित्सकों की नियुक्ति, प्रतिनियुक्ति, जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण, लिगांनुपात, टी.बी, ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस, एनीमिया मुक्त भारत समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा किया।
वहीं सिविल सर्जन और जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए क्षेत्र में ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस को बेहतर तरीके से संचालन करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का बेहतर संचालन कर महिला प्रसव व बच्चों के टीकाकरण संबंधित कार्य ठीक से करें। उपायुक्त ने जिले में लिंगानुपात की जानकारी ली और लिंगानुपात की जागरूकता को लेकर आवश्यक कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ अभियान के तहत जिले के प्रखंड के पंचायत, गांवों में लिंगानुपात के प्रति लोगों को जागरूक करें। इसके लिए सिविल सर्जन और जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को टीम गठन करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने टीकाकरण की समीक्षा करते हर वर्ग के बच्चों को पड़ने वाले टीकाकरण करने को कहा एवं एनीमिया मुक्त भारत को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत टी.बी जांच कराने का निर्देश दिया गया। वहीं जिला समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाएं यथा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दी जा रही समावेशी शिक्षा, टेक होम राशन की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
बैठक में सिविल सर्जन डाॅ अनिल कुमार, डीएसडब्लूओ कनक कुमारी तिर्की, एसएमओ डाॅ. रंजीत कुमार, डीआरसीएचओ डाॅ. कुलदीप कुमार, डीएमओ डाॅ. मनोज कुमार, एसएमओ डब्ल्यूएचओ डाॅ. दीपक कुमार, डीपीएम महेश, डीडीएम पवन समेत अन्य लोग मौजूद थे।