रांची। रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। बैठक में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री गाड़ी योजना” की समीक्षा की गयी। उपायुक्त ने मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना 2022 के कार्यान्वयन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के मार्गो का चयन को लेकर सभी सम्बंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य के ग्रामीण और सुदूर जनजातीय क्षेत्रों में सड़क परिवहन और आवागमन व्यवस्था को बेहतर बनाने पर सरकार का विशेष जोर है।
इस कड़ी में ग्रामीण क्षेत्रों को प्रखंड , अनुमंडल और जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना शुरू किया जाना है, ताकि, दूर दराज के गांव में रहने वाले लोगों को सुलभ परिवहन व्यवस्था उपलब्ध हो सके। इसके लिए अस्पताल, विद्यालय, महाविद्यालय, साप्ताहिक हाट , स्थानीय बाजार और रेलवे स्टेशन, ग्रामीण क्षेत्र एवं सार्वजनिक स्थलों को ध्यान में रखकर रूट बनाने का को कहा गया।
उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा की मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के रूट निर्धारण में सार्वजनिक उपयोगिता वाले स्थलों का विशेष ध्यान रखें, ताकि इस योजना के तहत बसों के संचालन के लिए इस तरह रूट निर्धारित करें कि अस्पताल, विद्यालय, महाविद्यालय, साप्ताहिक हाट औऱ स्थानीय बाजार और रेलवे स्टेशन अवस्थित हों। इससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी और इस योजना की उपयोगिता बनी रहेगी।