रामगढ़: स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों को लेकर शनिवार को उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। सदर अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध आकस्मिक सेवाओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों एवं चिकित्सकों को पूरी संवेदनशीलता के साथ मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मातृ स्वास्थ्य संबंधित कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्रों में एएनएम, सहिया आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया वही शत प्रतिशत गर्भवती महिलाओं के सभी प्रसव पूर्व जांच सुनिश्चित करने को लेकर उपायुक्त ने महीने में कम से कम दो बार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य अथवा आंगनबाड़ी कर्मियों द्वारा घरों तक जाकर गर्भवती महिलाओं से संबंधित जानकारी इकट्ठा करने एवं उनकी प्रसव पूर्व जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
पतरातू प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वर्तमान भवन में आधारभूत संरचनाओं की कमी के मद्देनजर आम जनों को हो रही समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए बैठक के दौरान उपायुक्त ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, पतरातु एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी पतरातू को संयुक्त रूप से पतरातू प्रखंड कार्यालय के पुराने भवन का निरीक्षण करने एवं प्रखंड कार्यालय के पुराने भवन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन करने से संबंधित प्रतिवेदन तैयार करते हुए उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने वैसी गर्भवती महिलाओं जिन्होंने अपनी प्रसव पूर्व जांच सदर अथवा किसी अन्य सरकारी स्वास्थ्य संस्थान में कराई हो लेकिन उनका प्रसव किसी निजी अस्पताल अथवा नर्सिंग होम में हुआ हो पर विशेष ध्यान देने एवं इससे संबंधित विस्तृत जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया वही उपायुक्त ने सदर अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में वैसे व्यक्तियों जो की मरीजों को निजी अस्पताल अथवा नर्सिंग होम में अपना इलाज कराने हेतु प्रेरित करते हो उनकी सूचना तत्काल रूप से जिला प्रशासन को देने का निर्देश दिया।
बच्चों के नियमित टीकाकरण कार्यों पर असंतोष जाहिर करते हुए उपायुक्त ने इससे संबंधित विस्तृत जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। प्रसव के दौरान माता अथवा शिशु की मृत्यु होने से संबंधित मामलों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने प्रत्येक मामले को गंभीरता से लेने एवं मामले की तह तक जाकर कारण को दूर करने का निर्देश दिया वहीं प्रसव के दौरान माता अथवा शिशु की मृत्यु संबंधित वर्बल ऑटोप्सी के लंबित मामलों में उपायुक्त ने संबंधित चिकित्सकों से तत्काल रूप से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया।
कुपोषण उपचार की दिशा में संचालित एमटीसी केंद्रों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सदर अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं का प्रभावि तरीके से इस्तेमाल करने का निर्देश दिया। इसके लिए उपयुक्त ने एमटीसी केंद्रों से बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला सुपरवाइजर्स को टैग करने का निर्देश दिया।
जिले में संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों का नियम अनुसार संचालन सुनिश्चित करने के मद्देनजर उपायुक्त ने सिविल सर्जन एवं पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत गठित टीम को नियमित रूप से अल्ट्रासाउंड केंद्रों का निरीक्षण करने एवं किसी भी प्रकार की अवमानना सामने आने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान उपायुक्त ने राष्ट्रीय कृमि उन्मूलन दिवस के तहत 20 सितंबर 2023 को आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों सहित अन्य संस्थाओं में शत प्रतिशत बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने का निर्देश दिया।
वहीं, किसी कारणवश जिन बच्चों को 20 सितंबर को एल्बेंडाजोल की गोली नहीं खिलाई जा सके उनके लिए 29 सितंबर को मॉप अप राउंड के तहत बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जाने वाले आयुष्मान भव: कार्यक्रम को लेकर की गई तैयारियों की भी जानकारी ली एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।