कोडरमा। उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने एक निर्देश जारी कर विभिन्न विभागों में पदस्थापित/प्रतिनियुक्त लिपिकों और अनुसेवकों का स्थानांतरण करते हुए दूसरे विभागों /प्रखण्डों में पदस्थापित किया है। स्थानांतरित कर्मियों में अनुमंडल कार्यालय में पदस्थापित और जिला भूअर्जन कार्यालय में प्रतिनियुक उच्च वर्गीय लिपिक उदय शंकर बक्शी को जिला भूअर्जन कार्यालय से प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए अनुमंडल कार्यालय में पदस्थापित किया है वहीं अनुमंडल कार्यालय में पदस्थापित और कोषागार मे प्रतिनियुक्त अनिता देवी को जिला उपभोक्ता फोरम में पदस्थापित करते हुए जिला योजना शाखा में प्रतिनियुक्त किया गया।
निर्वाचन शाखा में पदस्थापित और डीटीओ कार्यालय में प्रतिनियुक्त गिरधारी प्रसाद की प्रतिनियुक्त रद्द करते हुए अंचल कार्यालय जयनगर में प्रतिनियुक्त किया गया, मरकच्चो अंचल में पदस्थापित और जिला परिषद एवं एनआरआईपी में प्रतिनियुक्त राकेश रौशन को विकास शाखा में भी प्रतिनियुक्त किया गया है, जबकि कोडरमा अंचल में पदस्थापित और नजारत शाखा में प्रतिनियुक्त किसलय कुमार को चंदवारा अंचल कार्यालय में स्थानांतरित किया गया वहीं चंदवारा अंचल में पदस्थापित और नजारत शाखा में प्रतिनियुक्त राजेन्द्र राय को कोडरमा अंचल कार्यालय में स्थानांतरित करते हुए डोमचांच प्रखण्ड कार्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया, जिला आपूर्ति शाखा में पदस्थापित और विधि शाखा में अतिरिक्त प्रतिनियुक्त दिलीप कुमार को विधि शाखा में प्रतिनियुक्त किया गया।
अनुमंडल कार्यालय में पदस्थापित सन्तोष कुमार को नजारत शाखा में प्रतिनियुक्त किया गया, प्रखण्ड कार्यालय सतगावां में पदस्थापित निम्न वर्गीय लिपिक उमाशंकर प्रसाद को सामाजिक सुरक्षा में प्रतिनियुक्त किया गया, प्रखण्ड कार्यालय जयनगर में पदस्थापित और कल्याण शाखा व सामाजिक सुरक्षा में प्रतिनियुक्त इंतेखाब आलम की सामाजिक सुरक्षा से प्रतिनियुक्ति रद्द करते हुए कल्याण शाखा में प्रतिनियुक्ति बरकरार रखा गया है, जिला उपभोक्ता फोरम में पदस्थापित और जिला योजना शाखा में प्रतिनियुक्त मौलीश्री प्रिया को अनुमंडल कार्यालय में स्थानांतरित किया गया, वहीं सतगावां अंचल में पदस्थापित रामाशीष यादव को सामान्य शाखा में तथा सतगावां अंचल में पदस्थापित विवेक कुमार को विधि शाखा में प्रतिनियुक्त किया गया, जबकि अंचल कार्यालय मरकच्चो में पदस्थापित अनुसेवक प्रेमकांत गुप्ता को डोमचांच प्रखण्ड कार्यालय में स्थानांतरित करते हुए डीटीओ कार्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है।
इसके अलावे अनुसेवक राजेश कुमार राम को प्रखण्ड कार्यालय कोडरमा से स्थानांतरित करते हुए चंदवारा अंचल में पदस्थापित किया गया, जबकि उपभोक्ता फोरम में पदस्थापित और चंदवारा अंचल में प्रतिनियुक्त मोहन कुमार को चंदवारा से प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए जिला परिषद में प्रतिनियुक्त किया गया, मरकच्चो प्रखण्ड कार्यालय में पदस्थापित और जनशिकायत कोषांग में प्रतिनियुक्त कृष्ण मोहन पांडेय की प्रतिनियुक्ति रद्द करते हुए मरकच्चो अंचल में स्थानांतरित किया गया है, सतगावां प्रखण्ड में पदस्थापित और जन शिकायत कोषांग में प्रतिनियुक्त प्रयाग दास की प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए गोपनीय शाखा में प्रतिनियुक्त किया गया है। उपायुक्त ने सभी स्थानांतरित कर्मियों को 15 दिनों के अंदर नवपदस्थापन स्थल पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है।