झुमरीतिलैया (कोडरमा)। श्री राम संकीर्तन मंडल एवं श्री सत्यनारायण मंदिर कमेटी के तत्वावधान में सोमवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी श्रद्धालू भक्तों ने भजनों पर खूब झूमा।
वहीं मंदिर कमेटी के राजेश काप्सीमे, मनीष कप्सीमे ने बताया कि ग्रिज़ली विद्यालय के बच्चों ने राम दरबार बना कर श्रद्धालु भक्तों का मन मोह लिया। वहीं श्री राम मंडल के अध्यक्ष मुन्ना भदानी, सचिव अरविंद चौधरी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा पर आयोजित कार्यक्रम अनुठी छाप छोड़ गया है। इसमें जनभागीदारी इस चीज का पकरिचाय है कि आम से लेकर खास लोग इस कार्यक्रम में जुड़ कर सनातन धर्म की महत्ता को बढ़ाने का कार्य किया है।
मौके पर विधायक डॉ. नीरा यादव, पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, अविनाश सेठ, विनोद चौरसिया, सुरेश केशरी, राकेश कप्सीमे, लखन सिंह, मनोज साव, बसंत गुप्ता, राहुल कप्सीमे, अमित सुरिलिया सहित सभी राम भक्त मौजूद थे। वहीं मंगलवार को राम उत्सव को लेकर मंदिर परिसर में सामुहिक हनुमान चालीसा व सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया जाएगा।