झुमरीतिलैया (कोडरमा)। शहर के चित्रगुप्त नगर स्थित कैपिटल विश्वविद्यालय में अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर के उद्घाटन के शुभ अवसर पर दीपावली मनाई गई। इस अवसर पर पूरे विश्वविद्यालय को दिए एवं रंगोली से सजाकर राम जी का स्वागत किया गया। वहीं कुलाधिपति एडवोकेट मदन सैनी ने कहा कि 500 वर्षों के बाद फिर से हमारे राम अयोध्या अपने घर लौट रहे हैं। यह हम सब भारतवासियों के लिए बहुत ही गौरववांवित का दिन है।
वहीं एच.आर. एडवोकेट प्रदीप भारद्वाज ने सभी को जय श्री राम की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमसब मिलकर आज श्री राम जी का भव्य स्वागत करेंगे। वहीं कुलपति डॉ. प्रवीण कुमार ने जय श्री राम कहते हुए कहा कि लंबे अर्शों बाद दशरथ नंदन श्री रामलला अपने जन्म भूमि अयोध्या लौटे हैं। वहीं कुलसचिव डॉ. अजीत सिंह ने कहा कि आखिर वो दिन आ ही गया जिसका हमें लंबे वर्षो से इंतजार था। हमारे राम आज फिर से अपने राजसिंहासन पर विराजमान हो गये हैं।
वहीं निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आज का दिन बहुत निराला है, आज के दिन हमारे रामलला अयोध्या लौटे हैं। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगोली और दियों से पूरी कैंपस को सुदंर तरीकों से सजाया। मौके पर डॉ. तेज नारायण, विशाल कुमार यादव, प्रो. हरिहर बर्णवाल, प्रो. सुलोचना नायक, प्रो. अजय कुमार बर्णवाल, प्रो. वन्दना भदानी, प्रो. प्रिया कुमारी, प्रो. मिथिलश कुमार यादव, प्रो. अजय कुमार दांगी, चंदन कुमार एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी, गजाला प्रवीण, रिंकु कुमारी, पूजा कुमारी, वर्षा कुमारी, साक्षी कुमारी, आशीष कुमार सिंह, मनमोहन सिंह, सुनिता, मोनिका, सुधीर, सौरभ, तारीक, सोनाली, शिवानी, चंदन, शेखर, गौतम आदि मौजूद थे।