कोडरमा। पंजाब व हरियाणा के राजधानी चंडीगढ़ के पांच सितारा होटल पार्क प्लाजा में आयोजित तीन दिवसीय स्कूल लीडरशिप समिट 2023 में देश भर के हजारों विद्यालय के प्रधानाचार्य, निदेशक एवं शिक्षाविदों के साथ विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल के निदेशक अनिल कुमार ने भी भाग लिया। जिसमें देश भर के शिक्षाविदों ने एक स्वर में शिक्षा की गुणवता एवं बच्चों के मानसिक व भौतिक विकास पर बेहतर पहल के लिए निर्णय लिया।
वही चंडीगढ़ स्थित चितकारा यूनिवर्सिटी के द्वारा प्रिंसिपल कॉन्क्लेव आयोजित किया गया। जिसमे लगभग पांच सौ प्रधनाचार्यो ने भाग लेकर देश के कई बड़े विद्वानों को सुना तथा विश्वविद्यालय का भ्रमण कर शिक्षा जगत की नई व्यवस्था व टेक्नोलॉजी को जानने व सीखने का प्रयास किया। दोनों कार्यक्रमों में अनिल कुमार को संबोधित करने का अवसर मिला। जिसमे उन्होंने कहा कि शिक्षकों के लिए निरंतर सीखने का कार्य विधार्थियो से भी ज्यादा अहम होता है। बिना सीखे बच्चों को पढ़ाना मुश्किल होता है।
साथ ही उन्होंने कहा कि इतने बड़े कार्यक्रम में शामिल होना न केवल व्यक्तिगत बल्कि जिले के लिए गर्व का पल है। मैं जो भी यंहा सीखा उसे अपने जिले में शैक्षणिक विकास के लिए उपयोग करूंगा। दोनों कार्यकर्मो में निदेशक अनिल कुमार को सम्मानित किया गया। उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजक कुलभूषण शर्मा एवं चितकारा विश्वविद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया।