कोडरमा। उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने जिले में फ्लाई ऐश ईंट को प्रोत्साहन के लिए प्रोसेसिंग प्लांट और पेपर रिसाइकिल प्लांट की स्थापना करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके अलावे उन्होंने सभी पदाधिकारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबंदी लगाने को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने, गीला एवं सूखा कचरा प्रबंधन करने के लिए प्रशिक्षण देने तथा सफाई कर्मियों की सुरक्षा के लिए उपर्युक्त कपड़े व उपकरण की व्यवस्था करने का निर्देश नगर प्रशासकों को दिया।
इसके पूर्व डीएफओ सूरज कुमार सिंह के द्वारा जिला पर्यावरण प्लान के तहत विभिन्न महत्वपूर्ण विन्दुओं ठोस कचरा, प्लास्टिक कचरा आदि के उचित प्रबंधन को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए समिति के सदस्यों को उनके दायित्व और कर्तव्यों से अवगत कराया। मौके पर डीडीसी ऋतुराज, एसडीओ रिया सिंह, डीएमओ दारोगा राय, डीटीओ विजय कुमार सोनी, नगर पर्षद, नगर पंचायत के नगर प्रशासक आदि मौजूद थे।