WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें
Join Now
कोडरमा। उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति की बैठक हुई। बैठक के दौरान जिला कौशल विकास प्लान 2024-25 बनाने व इसके क्रियान्वयन को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया। साथ ही कौशल केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवाओं को स्थानीय रोजगार व नियोजन से जोड़ने आदि मुद्दों पर चर्चा किया गया।
वहीं उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभाग स्थानीय जरूरत के अनुसार प्रशिक्षण को लेकर नए ट्रेडस का सुझाव दें, राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा संचालित उद्योग व योजनाओं से सम्बंधित प्रशिक्षण देने आदि का निर्देश दिया।
मौके पर डीडीसी ऋतुराज, श्रम अधीक्षक सह जिला कौशल पदाधिकारी अनिल कुमार रंजन, डीएसडब्लूओ कनक कुमारी तिर्की, एलडीएम श्री निवास, ईओडीबी प्रबन्धक राजीव कुमार आदि मौजूद थे।