कोडरमा। जिला के डोमचांच थाना क्षेत्र के बगडो पंचायत निवासी विक्रम कुमार पिता भुनेश्वर सुंडी ने एसपी को आवेदन देकर यह आरोप लगाया है की डोमचांच थाना प्रभारी हमारे साथ गन्दा व्यवहार कर रहे हैं। मैं जब भी थाना जाता हूं हमें गाली गलौज कर थाना से भगा देते हैं और कहते हैं कि तुम्हारा कोई विकलांग प्रमाण पत्र काम नहीं आएगा, यहां से जाते हो की नहीं नहीं थो जेल में डाल देंगे। वहीं विक्रम बात करते हुए पूछता है की अगर मैं विकलंग हूं तो क्या मेरा जीने का अधिकार नहीं है।
वहीं उन्होंने कहा है कि थाना प्रभारी मेरे अधिकार का हनन कर रहा है। जब मेरे आवेदन में थाना के लोग जांच करने आते हैं तो गाड़ी से उतरते भी नहीं है और पूछ ताछ कर चले जाते हैं, जैसे मै इन्सान नही हूं। विक्रम के सवाल संविधान के धारा 21 जीवन जीने के अधिकार की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर रहा है। जिसे डोमचांच थाना प्रभारी प्रेम कुमार के द्वारा हनन किया जा रहा है।